धौलपुर। धौलपुर के सरमथुरा थाना क्षेत्र के खुर्दिया गांव में बुधवारको काम करते समय मिट्टी का टीला ढहने से उसमें दब जाने के कारण दो बालिकाओं की मौत हो गई जबकि तीन घायल हो गई। पांच लड़कियां घर में लिपाई पुताई के लिए खेतों पर मिट्टी लेने गईं थीं, तभी यह हादसा हो गया। हालत नाजुक होने पर एक बच्ची को जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया।
थाना प्रभारी धर्मसिंह ने बताया कि अर्चना (17), रचना (12) पुत्री होरीलाल, अंजली (10) पुत्री रविदास, संजना (10) पुत्री मुन्नालाल व ललिता (7) पुत्री रोशनलाल गांव के समीप मिट्टी की खदान में मिट्टी लेने गई थी। पांचों खदान में अंदर घुसकर मिट्टी खोद रही थीं कि अचानक खदान ढह गई। हादसे में रचना व अंजली की मौत हो गई वही अर्चना, संजना व ललिता घायल हो गई।
गंभीर हालत में घायल होने पर संजना का अस्पताल में चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए। हादसे से गांव में कोहराम मच गया है। बालिकाएं घर पर बिना सूचना दिए खदान में मिट्टी लेने के लिए गई थी।
अर्चना ने निकलकर ग्रामीणों को लगाई थी आवाज
हादसे के बाद पांचों बालिकाएं मिट्टी की खदान में दब गई थीं। जैसे-तैसे अर्चना ने मिट्टी में से निकलकर ग्रामीणों को आवाज लगाई तो पास में ही खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने भागकर चारो बालिकाओं को मिट्टी में से निकाला। हादसे में मृतक रचना बिना भाई के सात बहने हैं। हादसे के वक्त अंजली के माता-पिता घर पर नहीं थे।
न्यूज व फोटो : रामनरेश परिहार