उदयपुर. झीलों की नगरी उदयपुर में शुक्रवार की सुबह रन फॉर लाइफ के साथ शुरू हुई। इसमें ओलंपिक एथलीट पद्मश्री डॉ. कृष्णा पूनिया ने भी रनर्स का उत्साह बढ़ाया। दौड़ में उदयपुर के हजारों लोग दौड़े। 12 जनवरी तक होने वाले इस आयोजन में साहित्य, बॉलीवुड, राजनीति, मीडिया और खेल सहित अन्य क्षेत्रों से जुड़ी नामचीन हस्तियों का समागम होगा।
कार्यक्रम में शामिल हुईं एथलीट कूष्णा पूनिया ने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए दौड़ना जरूरी है। आप सभी जरूर व्यायाम करें। उन्होंने बताया कि आज उनके पति का जन्मिदन है। आज वह जो भी हैं, उनके पति की ही मेहनत का नतीजा है।
लाइफ कोच गौर गोपालदास की मोटिवेशनल स्पीच के साथ शुरू हुआ भास्कर उत्सव
8 जनवरी को इस उत्सव की शुरुआत इंटरनेशनल लाइफ कोच गौर गोपालदास सकारात्मकता भर देने वाले मोटिवेशनल स्पीच के साथ हुई। साथ ही मीडिया सेमिनार में इंटरनेशनल पॉलिटिक्स एक्सपर्ट डॉ. वेद प्रताप वैदिक ने देश-दुनिया की सियासत पर नई और चौंका देने वाली जानकारियां दी।
बॉलीवुड टॉक शो में ऋतिक रोशन फिल्मी सफरनामे पर जहां दिलचस्प बातें साझा करेंगे, वहीं कवि सम्मेलन में डॉ. कुमार विश्वास, कविता तिवारी, सुदीप भोला, जानी बैरागी, मंजर भोपाली और दिनेश बावरा सरीखे ख्यातनाम कवि साहित्य की सांझ सजाएंगे। पेंटिंग कम्पीटिशन में बच्चे भावनाओं के अनूठे रंग उकेरेंगे।
भास्कर उत्सव के प्रायोजक हैं इंदिरा आईवीएफ, जिन्होंने भारत में 50 हजार से अधिक आईवीएफ प्रेग्नेंसी का रिकॉर्ड कायम किया है। उत्सव के सहयोगी डिस्काउंट मास्टर, डिसाइड वाॅशिंग पाउडर, डीपीएस, रेडिसन ब्लू और गणेशम हैं।
कार्यक्रमों की समृद्ध शृंखला
- 10 जनवरी रन फॉर लाइफ : कृष्णा पूनियां के साथ, सुबह 7 बजे, फतहसागर पाल।
- 10 जनवरी कवि सम्मेलन : कुमार विश्वास, कविता तिवारी, सुदीप भोला, जानी बैरागी, मंजर भोपाली, दिनेश बावरा, शाम 7 बजे, इंद्रलोक गार्डन, रानी रोड।
- 11 जनवरी पेंटिंग कम्पीटिशन: सुबह 10 बजे, दिल्ली पब्लिक स्कूल
- 12 जनवरी बॉलीवुड टॉक शो : ऋतिक रोशन के साथ, दोपहर 3 बजे, इंद्रलोक गार्डन, रानी रोड।