टोंक दौरे के बीच सचिन पायलट ने की जनसुनवाई, सैकड़ों की तादाद में पहुंचे फरियादी

जयपुर. आज सुबह उपमुख्यमंत्री एवं प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने टोंक में सर्किट हाउस पर जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेसजनों, कार्यकर्ताओं एवं नागरिकों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना। जिसके बाद सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान सर्किट हाउस में जिलेभर से सैकड़ों की तादाद में फरियादी पहुंचे। 


जनसुनवाई में विभिन्न समाजों एवं संगठनों के प्रतिनिधिमंडलों, निःशक्तजन, महिलाओं, बुजुर्गों एवं युवाओं ने पायलट को अपनी समस्याओं से अवगत कराया। पायलट ने पूरी संवेदनशीलता के साथ सभी की समस्याएं सुनी और वहां मौजूद अधिकारियों को उनके समाधान के दिशा-निर्देश दिए। एक दिन पहले उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने मंगलवार को जिले के पराना गांव में क्षेत्र का दौरा कर आम लोगो की समस्याएं सुनी।


पायलट जिले में ग्रामीण क्षेत्र के दौरे के दौरान प्रेस से बातचीत कर रहे थे, इस दौरान उन्होंने कहा कि पार्षद बने बिना ही मेयर एवं सभापति आदि बनाए जाने का नया प्रावधान व्यवहारिक नहीं है। उन्होंने इस को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की मंशा के अनुरुप नहीं बताया। उन्होंने कहा कि जो पार्षद नहीं है तथा सदन में चुनकर नहीं आया है, वो सदन का नेता बने यानी मेयर आदि बने वो व्यवहारिक नहीं है। ये बात भी क्लीयर नहीं है कि जो व्यक्ति मेयर बनेगा वो छह माह में ये कम में सदन का सदस्य बनेगा। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी का संदेश व उद्देश्य संविधान में संशोधन करने का ये था कि जनता को ताकत मिले। 


Popular posts
4 नए पॉजिटिव केस सामने आए, जिसमें 2 चिकित्साकर्मी और 2 डॉक्टर से संक्रमित; 5392 संदिग्ध होम आइसोलेशन में
कोरोना के कारण महंगा होगा टीवी, फ्रिज, दवा समेत कई चीजों
कब खत्म होगा लॉकडाउन / लॉकडाउन बढ़ाने के पक्ष में 5 मुख्यमंत्री; स्वास्थ्य मंत्रालय बोला- इस पर अभी फैसला नहीं हुआ, लोग अंदाजा ना लगाएं
रन फॉर लाइफ में कृष्णा पूनिया के साथ दौड़े उदयपुर के लोग, एथलीट बोलीं- व्यायाम करें और स्वस्थ रहें
कोरोनावायरस ने इंटरनेट ट्रेंड बदला, मोबाइल एप की बजाय वेबसाइट्स पर यूजर्स बढ़ रहे, फेसबुक का डेली ट्रैफिक 12 से 17 करोड़ हुआ