अमरावती. आंध्र प्रदेश के ईस्ट गोदावरी जिले में एक व्यक्ति की मौत 2 रुपए के झगड़े में कर दी गई। पुलिस ने बताया कि यह घटना शनिवार को वलासपकाला गांव में घटी। पुलिस के अनुसार, सुवर्णाराजू (24) अपने साइकिल के टायर में हवा भराने एक दुकान में गया। उसके पास दो रुपये नहीं थे, इसे लेकर उसकी दुकान के मालिक सांबा से बहस हो गई। सुवर्णाराजू मजदूरी करता था।
पुलिस ने बताया कि सांबा ने सुवर्णाराजू को गाली दी। इसके बाद उसने कथित तौर पर उससे मारपीट की। इससे नाराज होकर सांबा के दोस्त अप्पाराव ने एक लोहे की रॉड से सुवर्णाराजू के सिर पर दे मारी। इसके बाद उसके सिर से खून बहने लगा। पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों ने स्वर्णाराजू को काकीनाडा के सरकारी अस्पताल ले गए, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने सांबा और अप्पा राव पर हत्या का एक मामला दर्ज किया है। पुलिस ने सांबा को गिरफ्तार कर लिया जबकि मुख्य आरोपी फरार है।