173 किलो मिर्ची, 158 किलो धनिया व 158 किलो हल्दी की जब्त

कस्बे में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक किराणा व्यापारी की दुकान पर कार्रवाई करते हुए खाद्य सुरक्षा टीम ने 173 किलो मिर्ची, 158 किलो धनिया व 158 किलो हल्दी की जब्त किया व सैंपल लिए। सीएमएचओ डॉ. बलवंत मंडा ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग जोधपुर की ओर से आमजन तक शुद्ध खाद्य सामग्री पहुंचे इसके समय समय पर “शुद्ध के लिए युद्ध' अभियान चलाकर मिलावटखोरों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा हैं। इसके तहत बुधवार को खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा जोधपुर के बालेसर सत्ता के पुराने पुलिस थाने के पास स्थित अरिहंत कॉर्पोरेशन से खाद्य सुरक्षा टीम ने 173 किलो मिर्ची, 158 किलो धनिया व 158 किलो हल्दी की जब्त कर 4 अन्य सैंपल भी लिए। डॉ. मंडा ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी रजनीश शर्मा व रेवंतसिंह की टीम द्वारा इस कार्यवाही को अंजाम दिया। मिलावटी खाद्य पदार्थों के सैंपलों को खाद्य सुरक्षा के मापदंडों के तहत जांच की जाएगी, अगर मिलावटी पदार्थ पाए जाएंगे तो नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

कस्बे में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक किराणा व्यापारी की दुकान पर कार्रवाई करते हुए खाद्य सुरक्षा टीम ने 173 किलो मिर्ची, 158 किलो धनिया व 158 किलो हल्दी की जब्त किया व सैंपल लिए। सीएमएचओ डॉ. बलवंत मंडा ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग जोधपुर की ओर से आमजन तक शुद्ध खाद्य सामग्री पहुंचे इसके समय समय पर “शुद्ध के लिए युद्ध' अभियान चलाकर मिलावटखोरों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा हैं। इसके तहत बुधवार को खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा जोधपुर के बालेसर सत्ता के पुराने पुलिस थाने के पास स्थित अरिहंत कॉर्पोरेशन से खाद्य सुरक्षा टीम ने 173 किलो मिर्ची, 158 किलो धनिया व 158 किलो हल्दी की जब्त कर 4 अन्य सैंपल भी लिए। डॉ. मंडा ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी रजनीश शर्मा व रेवंतसिंह की टीम द्वारा इस कार्यवाही को अंजाम दिया। मिलावटी खाद्य पदार्थों के सैंपलों को खाद्य सुरक्षा के मापदंडों के तहत जांच की जाएगी, अगर मिलावटी पदार्थ पाए जाएंगे तो नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।


Popular posts
4 नए पॉजिटिव केस सामने आए, जिसमें 2 चिकित्साकर्मी और 2 डॉक्टर से संक्रमित; 5392 संदिग्ध होम आइसोलेशन में
कोरोना के कारण महंगा होगा टीवी, फ्रिज, दवा समेत कई चीजों
कब खत्म होगा लॉकडाउन / लॉकडाउन बढ़ाने के पक्ष में 5 मुख्यमंत्री; स्वास्थ्य मंत्रालय बोला- इस पर अभी फैसला नहीं हुआ, लोग अंदाजा ना लगाएं
रन फॉर लाइफ में कृष्णा पूनिया के साथ दौड़े उदयपुर के लोग, एथलीट बोलीं- व्यायाम करें और स्वस्थ रहें
कोरोनावायरस ने इंटरनेट ट्रेंड बदला, मोबाइल एप की बजाय वेबसाइट्स पर यूजर्स बढ़ रहे, फेसबुक का डेली ट्रैफिक 12 से 17 करोड़ हुआ