आसोप | कस्बे के शिवनाथनगर रजलानी के वीर तेजाजी मंदिर में 8 दिसंबर से श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन होगा। आयोजन समिति संयोजक मूलाराम डूडी व सामाजिक कार्यकर्ता सुनील पाडीवाल ने बताया कि देवरीधाम के महंत रमैयादास, उत्तराधिकारी रामदास शास्त्री, अमृतदास महाराज, खेजड़ा धाम के पांचाराम महाराज, गरीब बंधु दास गोटन, सुखदेव महाराज कुचेरा, साध्वी सुखिया बाई सहित कई संतों के सान्निध्य में रामधाम खेड़ापा के उत्तराधिकारी गोविंदराम शास्त्री के कथा का वाचन करेंगे।
शिवनाथनगर रजलानी में भागवत कथा 8 से