बाजार में नकली नोट चलाने की फिराक में घूम रहे दो व्यक्ति गिरफ्तार, 41 हजार 750 रुपए बरामद


अलवर। शहर में एनईबी थाना पुलिस व डीएसटी टीम ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए नकली नोटों की तस्करी का खुलासा किया है। मामले में पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 41 हजार 750 रूपये के नकली नोट बरामद कर लिए। एनईबी थानाधिकारी विनोद सामरिया ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी जगदीश सिंधी निवासी कालाकुंआ, अलवर और दाउदपुर निवासी इशाक है। उन्हें अलवर के एनईबी थाना क्षेत्र में ट्रांसपोर्ट नगर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया।


थानाप्रभारी के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली थी कि दोनों आरोपी वहां संदिग्ध अवस्था में खड़े है। वे बाजार में नकली नोट चलाने की फिराक में है। तब पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। तलाशी में उनके पास से 200, 100 और 50 रूपये के एक ही सीरिज के कुल 41 हजार 750 रूपये बरामद किये गए। जिसमें जगदीश के पास से 23 हजार 450 रूपये व इशाक के पास से 18 हजार 300 रूपये मिले।


पुलिस पूछताछ में सामने आया कि ये नकली नोट मध्य प्रदेश से लेकर आए थे। यह कार्रवाई डीएसटी प्रभारी जहीर अब्बास, एसआई राजेंद्र प्रसाद, कांस्टेबल राजाराम, इरसाद, मुरारी, समुन्द्र, मुकेश, टन्नू, प्रमोद, राकेश आदि शामिल थे। वहीं, बताया जा रहा है कि आरोपियों के पास 60 हजार रुपए के नकली नोट थे। जिनमें से 20 हजार रुपए के नकली नोट बाजार में चला दिए। पुलिस इसकी पुष्टि करने में जुटी हुई है। फिलहाल यह साफ नहीं हो सका है। 


फोटो व रिपोर्ट: मनीष बावलिया, अलवर


Popular posts
4 नए पॉजिटिव केस सामने आए, जिसमें 2 चिकित्साकर्मी और 2 डॉक्टर से संक्रमित; 5392 संदिग्ध होम आइसोलेशन में
कोरोना के कारण महंगा होगा टीवी, फ्रिज, दवा समेत कई चीजों
कब खत्म होगा लॉकडाउन / लॉकडाउन बढ़ाने के पक्ष में 5 मुख्यमंत्री; स्वास्थ्य मंत्रालय बोला- इस पर अभी फैसला नहीं हुआ, लोग अंदाजा ना लगाएं
रन फॉर लाइफ में कृष्णा पूनिया के साथ दौड़े उदयपुर के लोग, एथलीट बोलीं- व्यायाम करें और स्वस्थ रहें
कोरोनावायरस ने इंटरनेट ट्रेंड बदला, मोबाइल एप की बजाय वेबसाइट्स पर यूजर्स बढ़ रहे, फेसबुक का डेली ट्रैफिक 12 से 17 करोड़ हुआ